मिर्ज़ापुर विंध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में दूर दराज से दर्शन पूजन करने आये श्रद्धालुओं की जेब काटते हुए नजर पड़ते ही पुलिस एक जेबकतरे को धरदबोचा, बताया गया कि नवरात्र के छठवें दिन सायंकाल संध्या आरती सिंगर पूजन के लिए माँ का कपाट बंद होने के कारण दर्शनर्ति मंदिर परिसर में जगह जगह बैठकर मंदिर खुलने का इन्तेजार कर रहे थे, मंदिर खुलने के पश्चात जब माँ के दर्शन पूजन का दौर शुरू हुआ तो मंदिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की नजर श्रद्धालुओं की जेब काटते हुए एक जेबकतरे पर पड़ते ही उसे पकड़ लिया गया , जो प्रयागराज जनपद के कोरांव का रहने वाला था, पूछताछ के उपरांत उसे गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में भेज दिए गया,