maujitrip sbc export

कानपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार में पकड़ा 50 लाख रुपये की नकदी आयकर विभाग को दी सूचना Posted : 09 April 2024

कानपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार में पकड़ा 50 लाख रुपये की नकदी आयकर विभाग को दी सूचना

कानपुर के थाना हरबंस मोहाल घंटाघर चौराहे पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान में पुलिस ने एक कार से तलाशी के दौरान 50 लाख रुपए की नकदी बरामद की, मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अभी तक के चेकिंग के दौरान करोड़ो रूपये नगद बरामद कर चुकी है , हम आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव को लेकर आज कानपुर पुलिस घंटाघर चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार की तलाशी के दौरान उसमे 50 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई, 10 लाख से अधिक की नकदी होने की वजह से पुलिस ने इसकी जानकारी आयकर विभाग दी , बताया गया कि दस्तावेज न होने की वजह से पुलिस ने सारा पैसा जब्त कर लिया, कार में सरसैया घाट निवासी चालक गोविंद नितिन और मनीष शुक्ला नामक लोग सवार थे , उन्होंने पुलिस को बताया की यह रुपया उपमन्यु ट्रेडिंग और उपमन्यु इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का है , जिसे वो एचडीएफसी बैंक में जमा करने जा रहे हैं , लेकिन वो रुपए संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सके , जिसके बाद पुलिस ने रकम को जब्त कर लिया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel