Advertisement

कानपुर में गंगानदी में एक विशाल मृत दुर्लभ गंगेटिक डॉल्फिन मिलने से मछुआरों में मचा हड़कंप

कानपुर में गंगानदी में एक विशाल मृत दुर्लभ गंगेटिक डॉल्फिन मिलने से मछुआरों में मचा हड़कंप
कानपुर के थाना जाजमऊ क्षेत्र में गंगानदी में एक विशाल मृत दुर्लभ गंगेटिक डॉल्फिन मिलने से मछुआरों में मचा हड़कंप, बीती रात गंगा किनारे करीब 10 फीट लम्बी दुर्लभ गंगेटिक डॉल्फिन का संदिग्ध परिस्थितियों में गंगानदी ने उतराया शव मिला, जिसका वजन लगभग 350 किलोग्राम बताई गयी, विशेषज्ञों के अनुसार यह दुर्लभ गंगेटिक डॉल्फिन प्रजाति की है, जो भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव है, वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के कारण की सही जानकरी का पता चल सके,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें