maujitrip sbc export

कानपुर में कर्ज से परेशान युवक ने पत्नी और मासूम बेटी को मार खुद को चाकू मार मौत को गले लगाने का किया प्रयास Posted : 13 February 2024

कानपुर में कर्ज से परेशान युवक ने पत्नी और मासूम बेटी को मार खुद को चाकू मार मौत को गले लगाने का किया प्रयास

कानपुर में कांशीराम कॉलोनी सनिगवां में कर्ज से परेशान एक युवक जो परचून की दुकान चलाया करता था, कर्ज से परेशान रहने की वजह से अपने चार साल की मासूम बेटी और पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी, वारदात के बाद उसने खुद पर भी कई बार चाकू से कई वार कर मौत को गले लगाने की कोशिश किया , मिली जानकारी के अनुसार कांशीराम कॉलोनी फेस वन की कॉलोनी नम्बर 17/8 में रहने वाला अर्जुन जायसवाल उम्र करीब 40 परचून दुकानदार है , घर में पत्नी निशा जायसवाल 36 वर्ष और चार साल की बेटी आशवी एक साथ रहते थे , बताया गया कि कॉलोनी से करीब 500 मीटर दूर ही उसकी परचून की दुकान है ,सोमवार दोपहर तक जब परिवार कमरे से बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों को कुछ आशंका हुई , उन्होंने दरवाजा खटखटाया, पर कोई जवाब नहीं मिला , अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी गयी , मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अदंर घुसे तो कमरे की चौखट के पास अर्जुन लहूलुहान हालत में पड़ा था उसकी सांसें चलती देख उसे कांशीराम अस्पताल भेजा गया , जहां से उसे हैलेट भेज दिया गया , कमरे में दूसरी तरफ निशा और आशवी का शव पड़ा मिला , मौके से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया , जिसमें कर्जदारों से परेशान होकर जान देने की बात लिखी बतायी गयी ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel