maujitrip sbc export

उत्तर प्रदेश शासन ने 11 आईपीएस अफसरों का किया तबादला किसे कहां मिली तैनाती Posted : 12 November 2022

उत्तर प्रदेश शासन ने 11 आईपीएस अफसरों का किया तबादला किसे कहां मिली तैनाती

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है , कल बीती रात शासन ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुचारु और सुदृढ़ बनाये रखने के लिए एक बार फिर 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं , तबादलो में कई जिलों के एसपी बदले गए , योगी सरकार की मंशा है की सरकारी काम काज को और बेहतर से किया जाए , सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव , ओमवीर सिंह एसपी गाजीपुर बनाए गए , हेमराज मीना एसएसपी मुरादाबाद बने , बृजेश कुमार एसपी कौशाम्बी बनाए गए , हेमंत कुटियाल प्रतीक्षारत किए गए , बोत्रे रोहन प्रमोद प्रतीक्षारत किए गए , निखिल पाठक एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना लखनऊ बनाये गए , बृजेश सिंह एसपी लॉ एंड ऑर्डर मुख्यालय बने , दिनेश त्रिपाठी को प्रतीक्षारत किया गया , दिनेश सिंह एसपी बाराबंकी बनाए गए , तो वही अनुराग वत्स प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel