Advertisement

उत्तर प्रदेश शासन ने 11 आईपीएस अफसरों का किया तबादला किसे कहां मिली तैनाती

उत्तर प्रदेश शासन ने 11 आईपीएस अफसरों का किया तबादला किसे कहां मिली तैनाती
उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है , कल बीती रात शासन ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुचारु और सुदृढ़ बनाये रखने के लिए एक बार फिर 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं , तबादलो में कई जिलों के एसपी बदले गए , योगी सरकार की मंशा है की सरकारी काम काज को और बेहतर से किया जाए , सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव , ओमवीर सिंह एसपी गाजीपुर बनाए गए , हेमराज मीना एसएसपी मुरादाबाद बने , बृजेश कुमार एसपी कौशाम्बी बनाए गए , हेमंत कुटियाल प्रतीक्षारत किए गए , बोत्रे रोहन प्रमोद प्रतीक्षारत किए गए , निखिल पाठक एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना लखनऊ बनाये गए , बृजेश सिंह एसपी लॉ एंड ऑर्डर मुख्यालय बने , दिनेश त्रिपाठी को प्रतीक्षारत किया गया , दिनेश सिंह एसपी बाराबंकी बनाए गए , तो वही अनुराग वत्स प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए ,
Mirzapur News Bulletin Advertisement
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel