उत्तर प्रदेश में योगी सरकार इन दिनों कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए लगातार आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर उनके कार्यक्षेत्र को बदल रही है, आज बुद्धवार को एक बार फिर से 07 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया, जिसमे डीआईजी स्थापना पद पर नियुक्त किए गए देव रंजन वर्मा का स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया,।शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 1- ममता रानी चौधरी को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है, 2- सतीश कुमार को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध किया गया, 3- अभिजीत कुमार को मेरठ में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजा गया है, 4- अतुल कुमार श्रीवास्तव को कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है, 5- शैलेंद्र कुमार सिंह को गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात किया गया, 6- त्रिगुण बिसेन को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है,