maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने मोदी जी के जन्मदिन पर उनके वर्चुअल संबोधम को सुन सेवा पखवाड़ा के तहत श्रम दान किया Posted : 17 September 2025

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने मोदी जी के जन्मदिन पर उनके वर्चुअल संबोधम को सुन सेवा पखवाड़ा के तहत श्रम दान किया

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज मोदी जी के 75वे जन्मदिन पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनके वर्चुअल संबोधम को सुनकर सेवा पखवाड़ा के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई कर श्रम दान किया, इसके साथ ही औषधि केंद्र का फीता काटकर उदघाट्न किया, ऐसे मौके पर विधायक जी ने कहा कि भारत माता के सपूत, कर्मयोगी व प्रेरक नेता, हमारे गौरवशाली प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर, एक विशेष सेवा पखवाड़ा आयोजन संपन्न हुआ, इसका उद्देश्य जनसेवा को सर्वोपरि रखते हुए स्वास्थ्य केंद्र को स्वच्छ, सुरक्षित व सुसज्जित बनाना था, भारतीय जन औषधि केंद्र में जनता को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, प्रधानमंत्री जी ने अपने वर्चुअल संबोधन स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता व समग्र परिवार विकास पर ज़ोर दिया, जो देश के उज्जवल भविष्य का मूल आधार है, देश सेवा केवल सरकारी कार्य नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है, हम सब मिलकर स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत और सशक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दें, इसके साथ ही विधायक जी ने आगे कहा की जब से देश मे हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी बने है, निरंतर देश एवं प्रदेश का हर क्षेत्र मे विकास हो रहा है, इसके बाद पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल जी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा का निरीक्षण कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का अवलोकन किया, उसके साथ ही कई अन्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर लोगो को मिठाई खिलाई ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel