मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के जंगीरोड पर फर्जी कम्पनी बनाकर युवकों से नौकरी के नाम पर धनउगाही करने वाले जिन 14 लोगो को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है, प्रत्येक के नाम व पता इस क्रम से है, 1. शेष अवतार पुत्र राजबीर निवासी तलवार थाना डिवाई जनपद बुलन्दशहर, उम्र-20 वर्ष, 2. अरविन्द कुमार पुत्र शिवचरन निवासी ग्राम डोरीनगर थाना एटा जनपद अलीगढ़, उम्र-33 वर्ष, 3. बब्लू गुप्ता पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी औरंगाबाद थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ, उम्र-49 वर्ष, 4. हवन सिंह पुत्र सुरेश निवासी ग्राम मौमा थाना कानीबाड़ा जनपद शिवनी, मध्य प्रदेश, उम्र- 25 वर्ष, 5. पवन पुत्र सुरेश निवासी ग्राम मौमा थाना कानीबाड़ा जनपद शिवनी, मध्य प्रदेश, उम्र 25 वर्ष, 6. निखिल कुमार पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी मौहम्दपुर कला डिवाई जनपद बुलन्दशहर, उम्र-20 वर्ष, 7. लवकुश पुत्र बीरपाल निवासी बुरहानपुर थाना डिवाई जनपद बुलन्दशहर, उम्र-30 वर्ष, 8. निलेश सक्सेना पुत्र मनीराम सक्सेना निवासी बुढ़नपुर थाना मझिला जनपद हरदोई, उम्र 23 वर्ष, 9. विजय सक्सेना पुत्र मनीराम सक्सेना निवासी बुढ़नपुर थाना मझिला जनपद हरदोई, उम्र 27 वर्ष, 10. राजा कुमार पुत्र पवन कुमार सिंह निवासी डुमड़ा थाना सोनवर्षा जनपद सहरसा, बिहार, उम्र 30 वर्ष, 11. संतोष पुत्र प्रेमपाल निवासी बुरहानपुर थाना डिवाई जनपद बुलन्दशहर, उम्र-21 वर्ष, 12. रंजीत कुमार पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी अनुपपुर थाना सिहुली जनपद कानपुर देहात, उम्र 22 वर्ष, 13. प्रांशु तिवारी पुत्र विपुल तिवारी निवासी अमिलिहा थाना चौबेपुर जनपद कानपुर नगर, उम्र 20 वर्ष, 14. सत्यम पुत्र राकेश कुमार निवासी सकरवा थाना ककवन जनपद कानपुर नगर, उम्र 19 वर्ष पुलिस ने इन लोगो को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही पूरा करते हुए सभी को न्यायालय से जेल भेजा ,