maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर थाना समाधान पर पुलिस के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियो ने जनता की सुनी समस्या Posted : 13 September 2025

मिर्ज़ापुर थाना समाधान  पर पुलिस के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियो ने जनता की सुनी समस्या

मिर्ज़ापुर थाना समाधान दिवस के अवसर पर आज जनपद के सभी थानों पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो ने आने वाले आमजन की समस्याओ को सुनकर कुछ का निस्तारण मौके पर किया, शेष मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जांच के लिए रवाना किया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।सोमेन बर्मा व जिलाधिकारी।पवन कुमार द्वारा थाना कोतवाली देहात पर फरियादियों की समस्या को सुन सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया, इसी क्रम में नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना कोतवाली कटरा पर, उप जिलाधिकारी द्वारा थाना विन्ध्याचल पर, अपर जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना पड़री पर, क्षेत्राधिकारी चुनार द्वारा थाना अदलहाट पर, उपजिलाधिकारी द्वारा थाना चुनार पर, तहसीलदार द्वारा थाना लालगंज, थाना जिगना, थाना जमालपुर पर, अपर जिलाधिकारी द्वारा थाना सन्तनगर पर, क्षेत्राधिकारी आपरेशन द्वारा अहरौरा पर व उपजिलाधिकारी द्वारा थाना मड़िहान पर सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षगण व राजस्व विभाग के अऩ्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर कुछ का निस्तारण कराया, शेष मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जांच के लिए रवाना किया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel