maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक का क्षेत्र में आज तूफानी दौरा दो दर्जन से अधिक गांव में लोगो के यहाँ पहुंचे Posted : 13 September 2025

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक का क्षेत्र में आज तूफानी दौरा दो दर्जन से अधिक गांव में लोगो के यहाँ पहुंचे

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में तूफानी दौरा करते हुए दो दर्जन से अधिक गांव में लोगो के यहाँ पहुंचकर, कुछ लोगो का हालचाल जाना, तो बहुत लोगो के यहाँ दुःखद समाचार की जानकारी प्राप्त होने पर विधायक जी उनके यहां पहुंच अपनी शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे, सर्वप्रथम विधायक जी ग्राम सोनपुर पोस्ट एकली में अपने कार्यकर्ता भागवत सिंह के घर पहुंच उनकी बीमार पत्नी का हाल-चाल जाना, ग्राम एकली में ही बीरबल सिंह के घर पहुंच उनकी माता के निधन की तेरहवीं में शामिल होकर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने श्रद्धांजली अर्पित की, वहा से ग्राम रोझई बैरमपुर, में रामवृक्ष पाल के पुत्र के निधन का समाचार सुनकर शोक प्रकट करने पहुंचे, ग्राम ममनिया रामपुर ढबही में भ्रमण कर लोगो से शिष्टाचार मुलाकात कर ग्रामीणों का हाल-चाल लिया, वहा से विधायक जी अहरौरा ग्राम मानिकपुर मे पूर्व प्रधान बाबूलाल चौहान के घर पहुंचकर उनकी पत्नी के निधन पर शोक प्रकट की, इसके बाद पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अदलहाट के ग्राम भोकरौध अनिल पटेल यहां पहुंचकर ग्रामीणों से शिष्टाचार मुलाकात कर लोगो का हाल-चाल जाना, फिर शिव मंदिर के निर्माण कार्य का अवलोकन कर सहयोग किया, इसी गांव में मिठाई लाल मौर्य के यहाँ पहुंच उनकी बहू के निधन पर शोक प्रकट किये, ग्राम उल्होपुर में श्रीमद्भागवत कथा मे पहुंचकर महाराज जी से विधायक जी आशीर्वाद लेकर कथा का रसपान किया, अदलहाट के ग्राम बरेंव में लल्लन पटेल के यहाँ पहुंचकर उनके पुत्र के निधन पर परिजनों से मिलकर शोक जताया, इसके बाद गांव में भ्रमण कर दर्जनों लोगों से मुलाकात करते हुए लोगो का हालचाल जान, ग्राम इब्राहिमपुर में हीरा गुप्ता के पिता, ग्राम पौनी अपने कार्यकर्ता बिंदु पटेल व मझवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टेढ़ा मंडल पहाड़ी में गोपाल सिंह के घर जाकर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने उनकी माता के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट कर अगले कार्यक्रम की ओर रवाना हो गए, आज पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र में तूफानी दौरा करते हुए दो दर्जन से अधिक गांव में लोगो तक पहुंचे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel