
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल में विन्ध्य महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व मंत्री व मड़िहान मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर देवीचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, विधायक मड़िहान को जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, व अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, विधायक जी ने सभी कलाकारो को नवरात्र की बधाई देते हुए कहा कि मां विन्ध्यवासिनी के धाम में चल रहे विन्ध्य महोत्सव कार्यक्रम के मंच से आगे बढ़ने का एक सुनहरा अवसर मिलता है, इस मंच पर श्रद्धाभाव से कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकार को देश के विभिन्न प्रांतो के अलावा विदेशो में भी जाने का अवसर प्राप्त हुआ हैं, यह सब माँ विन्ध्यवासिनी देवी जी का कलाकारो के प्रति आशीवार्द हैं, सांस्कृतिक मंच पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के पंजीकृत कलाकार एवं अन्तर्राष्ट्रीय लोगायिका उषा गुप्ता गीतों की धूम रही तो वहीं लोकगायक शिवलाल गुप्ता तथा स्थानीय कलाकार संजय सुरीला के गीतो को भी भरे पंडाल में श्रोताओं के द्वारा सराहना की गई,


