
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन करने आए एक श्रद्धालु से प्रसाद विक्रेता ने किसी बात को लेकर हाथापाई किया, श्रद्धालु के साथ कि महिलाओं ने जब बीच बचाव किया तो उन्हें भी नही बक्सा गया, नवरात्र में विन्ध्याचल में माता के धाम में लाखों भक्त देश के कोने कोने से दर्शन पूजन करने आते है, हर जगह पुलिस प्रशासन अलर्ट रहती है, उसके बावजूद श्रद्धालु के साथ प्रसाद दुकानदार द्वारा हाथापाई की गई, विंध्याचल में दर्शनार्थियों के साथ हाथापाई की घटना होने का वीडियो अक्सर वायरल हो जाता है, लेकिन नवरात्र जैसे पर्व पर दुकानदार द्वारा दर्शनार्थी के साथ गाली गलौज, हाथापाई, दुर्व्यवहार पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाते है, घटना विंध्याचल दीवान घाट मार्ग प्रसाद की दुकान का है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है, विन्ध्याचल पुलिस वीडियो को संज्ञात लेते हुए पूरे मामले की जांच कर रही है,


