maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ठंड को देखते हुए कक्षा 08 तक के सभी स्कूलों को 24 दिसम्बर तक बंद करने का आदेश जारी किया Posted : 22 December 2025

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ठंड को देखते हुए कक्षा 08 तक के सभी स्कूलों को 24 दिसम्बर तक बंद करने का आदेश जारी किया

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए नर्सरी से लेकर कक्षा 08 तक के सभी स्कूलों को 24 दिसम्बर तक बंद करने का निर्देश जारी किया है, जिसमे सरकारी, गैर सरकारी, यू0पी0 बोर्ड, सी0बी0एस0ई0बोर्ड, आई0सी0एस0ई0 बोर्ड, के सभी स्कूल नर्सरी से कक्षा-8 तक के 24 दिसम्बर तक रहेंगे बन्द रहेंगे, विद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी पूर्व की भांति विद्यालय में उपस्थित होकर यू-डायस, अपार आई0डी0, एस0आई0आर0 एवं अन्य विभागीय कार्य आदि सम्पन्न करेगें ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel