लखनऊ उत्तर प्रदेश शासन ने 08 आईएएस अफसरों के तबादले कर उन्हें नई जगह जिम्मेदारी दी, योगेश कुमार प्रभारी आयुक्त,निबंधक सहकारी समिति बनाये गए, हीरा लाल सचिव राष्ट्रीय एकीकरण विभाग बने, भवानी सिंह खंगारौत विशेष सचिव राजस्व विभाग बने, सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी हरदोई बनीं, ईशा प्रिया को MD पर्यटन विकास निगम का भी चार्ज सौंपा गया, आलोक कुमार 3 को निदेशक हिन्दी संस्थान का भी चार्ज दिया गया, राकेश सिंह द्वितीय मुख्य कार्यपालक अधिकारी YEIDA बनाये गए ,