maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर एसएसपी ने पुलिस महकमे में किया बड़ा फेर बदल भारी संख्या में सब इंस्पेक्टरों व चौकी प्रभारियों का तबादला Posted : 29 June 2025

मिर्ज़ापुर एसएसपी ने पुलिस महकमे में किया बड़ा फेर बदल भारी संख्या में सब इंस्पेक्टरों व चौकी प्रभारियों का तबादला

मिर्ज़ापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बड़ा एक्शन लेते हुए जनपद के थानों पर विवादित चल रहे भारी संख्या में सब इंस्पेक्टरों व चौकी प्रभारियों सहित बड़ी संख्या में आरक्षियों के तबादले पर बीती रात बड़ा एक्शन लेते हुते फेर बदल कर दिया, कई सब इंस्पेक्टरों और चौकी प्रभारियों व पुलिस आरक्षी का तबादला कर दिया, अक्सर विवाद मे चल रहे विंध्याचल क़स्बा प्रभारी राजकुमार पांडेय का तबादला कर उन्हें बरौंधा चौकी प्रभारी बनाया गया है, वहीं, अष्टभुजा चौकी प्रभारी मोती सिंह यादव को पुलिस लाइन भेजा दिया गया, उनकी जगह कृष्णकांत त्रिपाठी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, इसी तरह से बड़ा फेरबदल किया गया, ऐसी चर्चा है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के एक्शन से पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel