मिर्ज़ापुर जनपद न्यायालय के प्रांगण में 10 मई दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का अयोजन होगा, जिसमें बैंक लोन मामलों, वैवाहिक प्री-लिटिगेशन मामलों तथा न्यायालय के मुकदमों के निस्तारण से सम्बन्धित होने वाले लाभ की जानकारी आम जनमानस को दिया जाना है, जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मिर्ज़ापुर के तत्वावधान में दीवानी न्यायालय परिसर, वाह्य न्यायालय चुनार, ग्राम न्यायालय मड़िहान एवं राजस्व विभाग से सम्बन्धित अपर जिलाधिकारी (वि०रा०), अपर जिलाधिकारी (भू.रा.), नगर पालिका परिशद, चकबन्दी विभाग, वन विभाग, एवं समस्त राजस्व के न्यायालयों में 10 मई 2025 दिन शनिवार को समय पूर्वान्ह 10.00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, लोक अदालत में सुलह योग्य मुकदमों एवं वैवाहिक मामलों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण कराने का प्रयास किया जायेगा,