मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में चल रहे चैत्र नवरात्र मेला में आयोजित विन्ध्य महोत्सव के मंच पर जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड से एक एक ग्राम प्रधान कुल 12 ग्राम प्रधानो को वाद्ययंत्र प्रदान किया गया, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार/उत्तर प्रदेश से प्राप्त प्रत्येक ग्राम पंचायतो में किसी भी कार्यक्रम के आयोजन व गांव की लोकविधा को लोगो से चिरपरिचित कराने पर युवा कलाकारो को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदान किया गया हैं, कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने चयनित ग्राम प्रधानो को वाद्ययंत्र दिया, जिसमे एक हारमोनियम, एक ढोलक, मजरीरा, झांझ व घुंघरू कुल 05 सेट का दिया गया, जिलाधिकारी ने संस्कृति विभाग के इस पहल को सराहनीय बताया ,