maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा का ट्रान्सफर के बाद आज हुआ शानदार विदाई समारोह Posted : 30 August 2022

मिर्ज़ापुर एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा का ट्रान्सफर के बाद आज हुआ शानदार विदाई समारोह

मिर्ज़ापुर अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा का पिछले दिनों शासन ने ट्रान्सफर कर दूसरे जिले की जिम्मेदारी सौंप दिया गया था , आज जिला पंचायत सभागार में एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा की हुई जोरदार विदाई समारोह का आयोजन किया गया , जिसमे पत्रकार , व्यापारी समाज सेवी , अधिवक्ता साथियों ने एसपी सिटी को घोड़े पर बैठाकर, ढोल ताशे के साथ नम आंखों से विदा किया , अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा जनता के बीच अपनी कार्य शैली के लिए लोकप्रिय और न्याय प्रिय जनसेवक के रूप में पहचान बनाने वाले एसपी सिटी संजय वर्मा को उनके कार्यो की वजह से खूब सराहा गया , एसपी सिटी ने व्यापारियों और आम लोगो को भयमुक्त वातावरण प्रदान कर रखा था ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel