मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र सहित जनपद के अलग अलग विधानसभा में कई लोगो के यहाँ तिलक व शादी समारोह में तो शामिल हुए ही, तो वही दूसरी तरफ कई दुःखद परिजनों के यहाँ पहुंचकर विधायक जी अपनी श्रद्धांजिल भी अर्पित करने पहुंचे, आज मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल सर्वप्रथम छानबे विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड लालगंज के ग्राम रजई तिलांव में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह के पुत्र के तिलक मे शामिल होने उनके घर पहुंचकर, उसके बाद अपने मड़िहान विधानसभा क्षेत्र ग्राम एकली में रणजीत सिंह के यहां तेरहवीं मे शामिल होकर अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित की, इसी तरह से ग्राम रेहिया (गौरा) में चंद्रदेव सिंह के यहाँ उनके पिता के निधन की तेरहवीं मे पहुंचकर अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित कर चुनार विधानसभा क्षेत्र के कैलहट बाजार पचेवरा में जीऊतराम के पुत्र के तिलक में शामिल होने पहलवान उत्सव वाटिका पहुंचे, इसके बाद विधायक जी जमालपुर के ग्राम सहिजनी खुर्द मे शिवलिंग स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम मे शामिल हुए, वहा से निकलकर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल विकासखंड सीखड़ के ग्राम बगहां में कैलाश नाथ की पुत्री के शादी मे शामिल होने उनके घर पहुंचे , देर रात तक विधायक जी अपने दर्जनों अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आगे रवाना हुए ,