Advertisement

मिर्ज़ापुर जनपद न्यायालय परिसर के दुकानो की होगी नीलामी 22 मार्च तक कर सकते है आवेदन

मिर्ज़ापुर जनपद न्यायालय परिसर के दुकानो की होगी नीलामी 22 मार्च तक कर सकते है आवेदन
मिर्ज़ापुर जनपद न्यायालय परिसर स्थित दुकानो की नीलामी की जानी है, जिसमे पूड़ी, मिठाई, नमकीन, चाय, बिस्किट, साइकिल स्टैण्ड, फोटो स्टेट आदि दुकानो के नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति बोली में भाग लेकर दुकान प्राप्त कर सकते हैं, ये जानकारी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कक्ष संख्या-1 पल्लवी सिंह नीलामी समिति की अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश अनुपालन में न्यायालय में पूड़ी मिठाई व नमकीन की नीलामी के लिए मुहरबन्द निविदाए आमंत्रित कर की जानी हैं, दुकान लेने के इच्छुक व्यक्ति 22 मार्च 2025 को 04 बजे तक नजारत अनुभाग कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकता हैं, मुहरबन्द निविदा दिनांक 24 मार्च 2025 को अपरान्ह 04ः30 बजे न्यायालय परिसर के मीटिंग हाल में खोली जायेगी, नीलामी प्रक्रिया के सम्बन्ध में सामान्य शर्ते व अन्य जानकारी केन्द्रीय नाजिर, जनपद न्यायालय से किसी भी कार्य दिवस के दौरान प्राप्त की जा सकती हैं ,
Mirzapur News Bulletin Advertisement
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel