मिर्ज़ापुर थाना मड़िहान क्षेत्र में लूट के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी, लुटेरे के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कर कब्जे से एक अवैध तमंचा व कारतुस के साथ घटना में इस्तेमाल हुई मोटसाइकिल भी बरामद किया, पुलिस के अनुसार वांछित अभियुक्त देवराज यादव पुत्र रामरक्षा यादव निवासी ग्राम ददरा थाना राजगढ़ को थाना मड़िहान क्षेत्र के राजापुर ढेकवाह जंगल के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया, पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में अभियुक्त देवराज यादव उपरोक्त के पैर में गोली लगी, घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सीएचसी मड़िहान भिजवाया गया, इसके दो साथी बबलू यादव उर्फ अजय यादव व मनोज कुमार रात्रि व जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, आरोपी के पास से लूट की गयी 4500 रुपये बरामद किया गया, पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही पूरा की गयी, आरोपी के ऊपर कुल सात मुकदमे दर्ज है ,