मिर्ज़ापुर में गंगानदी में बाढ़ की वजह से तटवर्ती क्षेत्र के लोगो की मुसीबत बढ़ गयी है, कई गांव में रिहायसी बस्तियों के घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका है, लोग अपने समान लेकर सुरक्षित स्थान पर जाते नजर आ रहे, गंगानदी चेतावनी बिंदु 76.724 को पार कर खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच गयी है, गंगानदी में पानी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोग सर पर खटिया और सामान लाद कर सुरक्षित स्थान पर जाते नजर आये, पिछले चौबीस घण्टे में तेजी से बढ़ रहे गंगा के जलस्तर के कारण सदर तहसील और चुनार तहसील के दर्जनों गाँव में बाढ़ का पानी घुस गया है, जनपद में गंगानदी का चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर पर है, जिसे पार करते हुए, शाम 04 बजे 77.410 मीटर पर पहुंच गया, 4.5 सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से पानी ऊपर की ओर बढ़ रहा है, बढ़ते पानी की वजह से सदर तहसील के कोंन ब्लाक के मल्लेपुर और हरसिंगपुर गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है, दोनों गांव के कई घरो में बाढ़ का पानी घुस गया चुका है, बाढ़ की वजह से मवेशियों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, हजारों एकड़ फसल बाढ़ की चपेट में आ कर डूब चुकी है, साथ ही बाढ़ की वजह से जहरीले सांप का खतरा बना हुआ है ,