मिर्जापुर में गंगानदी बीते चार दिनों से अपना रौद्र रूप दिखाते हुए आगे बढ़ रही है, तटवर्तीय क्षेत्र में नदी किनारे किसानों की कई बीघा फसल पानी बढ़ने से जलमग्न हो गयी है, सदर तहसील के छानबे, कोन, मझवां, सिटी पहाड़ी, व चुनार तहसील के सीखड़ नरायनपुर सहित कई गांव में बाढ़ का खतरा बढ़ गया, गंगानदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है,