मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस के तहत प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 20वीं किस्त के हस्तांतरण किया गया, तो वही मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड-पटेहरा के हाल में कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 20वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया, कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल पहुंचकर किसानों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन सुना, उसके बाद विधायक जी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सानिध्य मे किसानों का सम्मान तथा उनकी आय मे वृद्धि हुई, बड़ी संख्या में किसानों को खाद, बीज, कृषि यंत्रों पर भारी अनुदान दिया जा रहा है, जिससे उनकी आय को दुगनी करने मे मदद मिली है, इस अवसर पर विधायक जी ने किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड का वितरण किया, उसके बाद विधायक जी ग्राम करौदा कुबरी पटेहरा में राकेश कुमार सिंह के यहाँ व अहरौरा के ग्राम महमूदपुर में हजारी सिंह के यहाँ तेरहवीं मे शामिल होकर अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित कर नगर विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लाइनमैन को टूल किट वितरण किया, इस अवसर पर जनपद के अन्य जनप्रतिनिधि के साथ बिजली विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे,