मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आगामी बसंत पंचमी स्नान पर्व के मद्देनजर आज विंध्याचल में की गई तैयारियों का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि मंदिर व घाटों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर लें, साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि मां विंध्यवासिनी देवी के ध्वज का दर्शन दूर से ही श्रद्धालुओं को प्राप्त हो सके इसके लिए बेहतर प्रबंध किए जाए, इसके पूर्व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नटवा चौकी, जौनपुर तिराहा व जिगना पाली बार्डर पर ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया था, उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लगाए गए सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें आने जाने वाले यात्रियों को अनायास परेशान न किया जाए,