मिर्ज़ापुर सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के बड़े बड़े अधिकारी तहसील पर बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे, तो वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी आने मोबाइल में रील देखने में मस्त दिखाई दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जनपद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन जनपद के अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो के साथ तहसील लालगंज में आमजन की समस्याओं को सुन रहे थे, तो वही मिर्ज़ापुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अपने मोबाइल पर रील देखने में व्यस्त दिखाई पड़े, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, सीएमओ की हरकत ने अधिकारियों की छवि को धूमिल कर दिया, यह घटना यह दर्शाती है कि कुछ अधिकारी अपने काम के प्रति कितना गंभीर हैं, उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का तो एहसास नहीं है, ऐसे अधिकारी अपनी हरकतों से जिम्मेदार अधिकारियों की भी छवि को खराब कर देते है ,