मिर्ज़ापुर बाढ से किसानों के फसलों के नुकसान को लेकर आज केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल सम्राट अशोक राजकीय इंजीनियरिंग कालेज अतिथिगृह में अधिकारो संग की समीक्षा सदर तहसील के विकासखंड छानबे, कोन, सिटी, मझवा, पहाड़ी. तहसील चुनार के विकास खंड सीखड़, नरायनपुर और गरई नदी से विकासखंड जमालपुर क्षेत्र में बाढ़ से किसानों की फसलो को काफी नुकसान हुई, जिसको लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने जिलाधिकारी के साथ बैठक कर समीक्षा किया, बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद मे गंगा एवं गरई नदी से कुल 9,852 हेक्टेयर क्षेत्रफल बाढ़ से प्रभावित हुआ है, जिससे 49,947 किसान प्रभावित हुए हैं जिनको मुआवजा दिया जा रहा है। अब तक 42,128 किसानों को 12,68,76,668 रुपया उनके खातों में भेजा जा चुका है, शेष किसानों को भी मुआवजा देने की कार्रवाई चल रही हैं ,