
मिर्ज़ापुर जनपद के दो अलग अलग थाना क्षेत्रो से लड़की भगाने व दुष्कर्म मामले में दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से नाबालिक लड़की को बहला फुसला के भगाने के आरोप में धारा-137(2), 87, 64(1) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट में चौकी प्रभारी भरूहना पुलिस टीम के साथ सूचना के आधार पर किर्तन पुत्र राम जियावन उर्फ जियवान थाना कोतवाली देहात को भरूहना चौराहा से गिरफ्तार किया, तो वही दूसरी तरफ थाना राजगढ़ क्षेत्र से नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में एक महिला की तहरीर के आधार पर उसकी पुत्री को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर शारीरिक संबंध बनाने, के मामले में पुलिस ने धारा 64, 352, 351(3), 115(2), बीएनएस 3(1)(द), 3(1)ध, 3(2)V एससीएसटी एक्ट, ¾ पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर थाना राजगढ़ क्षेत्र के ददरा पहाड़ी चट्टी तिराहा के पास से नामजद अभियुक्त सुरेन्द्र पटेल उर्फ छोटू पुत्र स्व0 भोलानाथ पटेल निवासी चिखुरिया थाना राजगढ़ को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायालय से जेल भेजा ,


