
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से पुलिस ने लोक शांति भंग व आगजनी की घटना के आरोप में एक युवक को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस जानकारी के अनुसार रोमी पत्नी महेन्द्र यादव निवासी अहमलपुर थाना कोतवाली देहात की तहरीर के आधार पर थाना धारा 326(f), 352, 351(2), 3(5) बीएनएस पंजीकृत कर लिया गया था, आज मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अभियुक्त रूप चन्द्र पुत्र प्रसाद निवासी ग्राम सोभोपुर थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर धारा 326(g), 326(f), 333, 61(2), 324(4), 352, 351(2), 3(5) बीएनएस में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को न्यायालय से जेल भेजा ,


