
मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र में ऑनलाइन साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति की शिकायत को पुलिस ने उसका पूरा 40 हजार रुपया साइबर ठगों से एकाउंट में वापस कराया, पुलिस ने बताया कि कछवा क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर, जमुआ निवासी विकास कुमार पटेल पुत्र लाल बहाहुर ने अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी व मोबाइल गुम हो जाने की सूचना 04 नवम्बर को थाना कछवां की साइबर सेल में दी थी, इनके एकाउंट से साइबर ठग द्वारा कई बार में करके 40 हजार रुपये ट्राँसफर कर लिये थे, कछवां की साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा जांच आज शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण धनराशि 40 हजार व गुम हुये मोबाइल OPPO A15s वापस कराए गये, पैसे व मोबाइल वापस मिलने पर आवेदक द्वारा थाने पर उपस्थित होकर मिर्ज़ापुर पुलिस व पुलिस के उच्चाधिकारी एवं साइबर क्राइम टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया ,


