
मिर्ज़ापुर चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह करीब आज साढ़े नौ बजे बड़ा हादसा हो गया, कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए श्रद्धालु गोमो चोपन पैसेंजर से चुनार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे श्रद्धालु ट्रेन रुकने पर प्लेटफार्म की ओर न उतरकर गंगाघाट की ओर जाने के लिए ट्रैक की दूसरी तरफ उतर कर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, उसी दौरान कालका एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी, जिसकी चपेट में आने से 06 श्रद्धालुओ की कटकर दर्दनाक मौत हो गयी, दुःखद हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन के साथ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवीन्द्र जायसवाल चुनार रेलवे स्टेशन घटना स्थल पहुंच कर जानकारी लेते हुए, प्रदेश सरकार की तरफ से मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की धनराशि सहायता राशि देने की घोषणा, हम आपको बता दे कि आज कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए, गोमो चोपन पैसेंजर से सभी श्रद्धालु चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंचे थे, प्लेटफार्म पर भीड़ काफी होने की वजह से कुछ श्रद्धालु प्लेटफॉर्म की ओर न उतरकर दूसरी तरफ रेलवे ट्रैक की ओर उतर गए, इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर कालका एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी, जिसकी चपेट में आने से 06 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी थी ,


