
मिर्ज़ापुर चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन दुर्घटना की दुःखद खबर मिलते ही पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर कहा कि आज की दर्घटना अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है, इस हृदयविदारक घटना मे जिले एवं क्षेत्र के कई श्रद्धालुओं ने अपनी असमय जान गंवाई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है, दुःखद दर्घटना की जानकारी मिलते ही हमने अपने सभी कार्यक्रम तत्काल स्थगित कर दिए, विधायक जी मिर्जापुर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर वहां चल रही प्रक्रिया की निगरानी की, उन्होंने मृतकों के परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की तथा प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों के उपचार एवं पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता तत्काल सुनिश्चित की जाए, विधायक जी ने कहा कि यह हादसा पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है, उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की ,


