maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर के संघर्षशील, पार्टी के प्रति समर्पित लोकप्रिय नेता मड़िहान विधायक ने मन की बात सुनकर जनता के बीच पहुंचे Posted : 28 September 2025

मिर्ज़ापुर के संघर्षशील, पार्टी के प्रति समर्पित लोकप्रिय नेता मड़िहान विधायक ने मन की बात सुनकर जनता के बीच पहुंचे

मिर्ज़ापुर जनपद के संघर्षशील, अपने पार्टी के लिए समर्पित लोकप्रिय नेता पूर्व मंत्री मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज प्रधानमंत्री जी के मन की बात को सुनने के बाद अपने क्षेत्र की जनता के बीच घटी जीएसटी मिला उपहार का प्रचार प्रसार करने पहुंचे, विधायक जी सर्वप्रथम अपने विधानसभा क्षेत्र के सतेशगढ़ बरगवां में बूथ संख्या-346, पर कार्यकर्ताओ के साथ बैठकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनने के बाद अपने अन्य कार्यक्रम के लिए रवाना हुए, पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ग्राम बरगवां में ही ब्रह्मदेव सिंह के यहां श्राद्ध के बाद भोज मे शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किये, उसके बाद सहकारी समिति ददरा, हिनौता में सहकारिता विभाग द्वारा एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचने पर, पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल को ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया, कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे किसानो ने सदस्यता ग्रहण की, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल ने किया, उसके बाद विधायक जी ग्राम भांवा बाजार सहित कई अन्य गांव में "घटी जीएसटी मिला उपहार" धन्यवाद मोदी सरकार को लेकर व्यापारियों से मिलकर जीएसटी से मिलने वाले लाभ पर चर्चा की, तथा व्यापारियों के दुकान पर जाकर संदेश पर्ची बांटा साथ ही उनके दुकानों पर स्टीकर भी लगाया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel