मिर्ज़ापुर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मिशन कंपाउंड पर आज कांग्रेस नेताओं ने आज महान धर्मग्रंथ रामायण के रचयिता, आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया, साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के जन्मदिन को केक काटकर धूमधाम से मनाया, इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी मिन्हाज अहमद छोटे खान ने अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि आपके जीवन सदैव ऊर्जा समर्पण और संघर्ष की प्रेरणा बना रहे, प्रदेश के लोगों के अधिकारों की रक्षा और कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के आपके प्रयासों को सलाम करते हैं, छोटे खान ने कहा कि ईश्वर से आपको उत्तम स्वास्थ्य दीर्घायु होने की कामना करते हैं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजधर दूबे ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि ने समाज को एक रामायण लिखी और उनके संदेश समाज के लिए अनुकरणीय है, जबकि अजय राय ने अपने इमानदार क्षवि एवं संस्कार से प्रदेश में पहचान बनाया उन्हें दीर्घायु यशस्वी होने की मंगल कामनाएं किया, पीसीसी सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष रमेश चंद्र प्रजापति पप्पू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़कर हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें महज डेढ़ लाख वोट से ही चुनाव जीतने दिया, बधाई देने वालो में पीसीसी सदस्य रमेश प्रजापति पप्पू, राजधर दुबे, संतोष यादव, विजय कुमार, अंशु पांडे, मोहित मिश्रा, अंकुर श्रीवास्तव, विजय दुबे, पहाड़ी राजेंद्र विश्वकर्मा, डॉ दिनेश चौधरी, दिलीप मौर्य, अंकित अग्रहरि, अशोक गुप्ता, संजय कुमार सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे ,