मिर्ज़ापुर कछवां में गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 2 मुस्लिम जोड़ो सहित कुल 540 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कार्यक्रम में पहुंचकर वनविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद दिया, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया था, जिसमे कुल 540 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ, कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र एवं मझवां विधायिक सुचिस्मिता मौर्य तीनो विधायको ने नवविवाहित जोड़ों को अपना आशीर्वाद दिया, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह मे 35 हजार रुपया नगद दिए जाते है, तो वही 10 हजार का सामान और 6 हजार टेंट वगैरह पर खर्च किये जाते है, कुल 51 हजार रुपये सरकार की ओर से एक विवाह के लिए योगदान दिया जाता है, विवाह स्थल पर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल सभी को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी के प्रेरणा से आज गरीबों को अपनी बेटियों की शादी करना आसानी हो गया है, सरकार द्वारा उनकी हर सम्भव मदद भी की जा रही है, इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने दर्जनों जोड़ो को अपना आशीर्वाद दिया,