मिर्ज़ापुर आयुक्त कार्यालय पर आज सड़क सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व आयुक्त विंध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी ने मंडल के तीनों जनपदों के आरटीओ विभाग के अधिकारियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों संग बैठक की, परिवहन मंत्री ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यातायात नियमों को लोगो में प्रचार प्रसार कर जागरूकता लाने पर दिया बल-चिन्हित ब्लैक स्पाट में सुधारात्मक कार्यवाही करने का निर्देश दिया, दुर्घटना में घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल पहुँचाने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर राहगीर योजना के अन्तर्गत उसे 25 हजार रुपया व प्रशंसा पत्र दिया जाए, अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बिना किसी दबाव के लोंगों को हेल्मेट लगाने, सीटबेल्ट लगाने, बिना मोबाइल प्रयोग किये वाहन चलाने, रांग साइड ड्राइविंग न करने, बिना कोई नशा किये या शराब पिये वाहन न चलाना आदि यातायात नियमों का पालन कड़ाई से करायें,