maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर अहरौरा डैम व डोगिंया जलाशय से पानी छोड़ने से गड़ई नदी उफान पर मड़िहान विधायक ने प्रभावित बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया Posted : 24 August 2025

मिर्ज़ापुर अहरौरा डैम व डोगिंया जलाशय से पानी छोड़ने से गड़ई नदी उफान पर मड़िहान विधायक ने प्रभावित बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया

मिर्ज़ापुर के पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज किसानों व ग्रामीणों के दर्द को जानने हर सम्भव मदद के लिए मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के जलमग्न हुए कई गांव का निरीक्षण करने पहुंचे, दरसल मिर्ज़ापुर में लगातार हो रही बारिश की वजह की वजह से मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के अहरौरा डैम व डोगिंया जलाशय में पानी ओवर फ्लो होकर डैम के ऊपर से बहने लगा था, डैम की सुरक्षा को देखते हुए शुक्रवार को दोनों बांध के गेट को खोल दिया गया था, बांध से पानी छोड़ने से गड़ई नदी उफान हो गयी, जिसके कारण मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़भुईली, उल्होपुर, बिक्सी, करजी, धोबही, मानिकपुर, भरतपुर, वियरही सहित कई गांवों मे बाढ़ का पानी घरो मे घुस गया, फसलें जलमग्न हो गयी, जिससे ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ रहा है, ये जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल जलमग्न हुए गांव व किसानों के फसल की नुकसान व ग्रामीणों के दर्द को जानने सभी गांव में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया, उन्होंने बाढ़ के पानी से प्रभावित ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना, मौके से ही अधिकारियों से वार्ता कर हर पीड़ित ग्रामीणों को हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिया, विधायक जी ने कहा कि किसी भी बाढ़ प्रभावित परिवार को प्रशासन और सरकार की ओर से मदद मे कोई कमी नही रहने दी जाएगी, उसके बाद विधायक जी अहरौरा के ग्राम कंचनपुर नवनिर्मित क्रेशर प्लांट का फीता काटकर उदघाट्न करने के बाद ग्राम खमरिया सेमराबरहो में तेरहवीं कार्यक्रम मे पहुंचकर श्रद्धांजली अर्पित कर कई अन्य कार्यक्रमो में भी शामिल हुए ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel