
मिर्ज़ापुर न्यायालय SPL जे SC/ST Act. की न्यायधीश ऋचा जोशी की अदालत में पत्नी की हत्या के आरोप में चल रहे मामले में पति के ऊपर आरोप तय होने पर न्यायालय से आरोपी पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई, साथ ही 25 हजार के अर्थदण्ड भी लगाया गया, मामला थाना जिगना पर 15.04.2021 को मुन्नर बिन्द पुत्र छटंकी निवासी पहाड़ी थाना कोतवाली देहात ने नामजद मामला दर्ज कराया था, मामले में पुलिस की ओर से प्रभावी पैरवी की गई, आरोपी रामनरेश पुत्र स्व0 राम जतन निवासी नेगुरावान सिंह थाना जिगना पर न्यायधीश SPL ( j) SC/ST Act. ऋचा जोशी की अदालत में आरोप सिद्ध होने पर धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं ₹ 25,000.00/- के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया,


