maujitrip sbc export

मिर्जापुर किसान नेता राकेश सिंह टिकैत ने महापंचायत में बटोगे तो कटोगे, कटाक्ष करते हुए कहा बटोगे तो लूटोगे Posted : 28 February 2025

मिर्जापुर किसान नेता राकेश सिंह टिकैत ने महापंचायत में बटोगे तो कटोगे, कटाक्ष करते हुए कहा बटोगे तो लूटोगे

मिर्जापुर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत मिर्जापुर के सिटी ब्लाक के धौरूपुर गांव के किसान मजदूर द्वारा आयोजित महापंचायत कार्यक्रम में पहुंचे, किसानों की समस्या को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की किसानों की जमीन पूंजीपतियों के हाथों जा रही है, 2047 तक बहुत चली जाएगी, इस देश में फिर एक क्रांति की जरूरत है वह होकर रहेगी, जब वह कहते है बटोगे तो कटोगे, तो हम कहते हैं बटोगे तो लूटोगे ये किसानों को बांटने का काम कर रहे हैं, उनकी नारा वोट का है हमारा नारा असली है, महापंचायत कार्यक्रम में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत ने कुंभ मेले को लेकर योगी सरकार की व्यवस्था की तारीफ की, उन्होंने कहा कि मैं योगी का तारीफ नहीं कर रहा वह तो कुंभ का फंड था, इतनी बड़ी व्यवस्था न होती तो पूरा शहर खराब हो जाता, योगी की व्यवस्था नहीं यह तो कुंभ मेले की व्यवस्था है, लेकिन व्यवस्था वहां ठीक थी, तो वही किसानों की समस्या को लेकर सरकार पर निशाना भी साधा, मोदी सरकार कह रही है 2047 तक भारत विकसित हो जाएगा इसको लेकर कहा कहा 2047 तक किसानों की जमीन पूंजीपतियों तक चली जाएगी, 2047 तक विकसित भारत हो जाएगा बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बन जाएगी, पीछे देखोगे तो झुग्गी झोपड़ी दिखती उसी तरह से विकसित होगा, इस देश में फिर एक क्रांति होगी वह होकर रहेगी, किसान संगठन को तोड़ने का एक बड़ी साजिश की जा रही ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel