Advertisement

मिर्ज़ापुर के कुछ जनप्रतिनिधि सिर्फ लेटर वायरल करते रह गये, चुनार विधायक ने 126.97 करोड़ की धनराशि क्षेत्र ले लिए मंजूर करा ली

मिर्ज़ापुर के कुछ जनप्रतिनिधि सिर्फ लेटर वायरल करते रह गये, चुनार विधायक ने 126.97 करोड़ की धनराशि क्षेत्र ले लिए मंजूर करा ली
मिर्ज़ापुर जनपद के कुछ बड़े जनप्रतिनिधि सिर्फ लेटर लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर विकास का ढिढोरा पीटते रह गये, उधर चुनार विधायक अनुराग सिंह पटेल चुनार पक्का पुल पर सुरक्षा जाली के लिए शासन से 126.97 करोड़ की धनराशि मंजूर करा ली, मिर्जापुर चुनार स्थित बालू घाट पक्का पुल की सुरक्षा के लिए दोनों तरफ जाली लगाने को लेकर चुनार विधायक अनुराग सिंह पटेल ने बजट बनवाकर शासन को पत्र लिख शासन से 126.97 करोड़ की धनराशि मंजूर करा ली, अब चुनार स्थित बालू घाट पर पक्का पुल की सुरक्षा के लिए दोनों तरफ जाली लगने का रास्ता साफ हो गया है, कुछ जनपद के ऐसे जनप्रतिनिधि भी है, जो सिर्फ पत्र लिखते ही सोशल मीडिया पर ऐसे वायरल करते है, जैसे बस कल ही उसका समाधान हो जाएगा, बरहाल हम बात कर रहे थे, चुनार स्थित बालू घाट पर पक्का पुल की सुरक्षा हेतु पुल के दोनों तरफ जाली लगाने के लिए मुख्य अभियंता सेतु उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग लखनऊ से अनुमति के साथ ही बजट मिल गई है, यह जानकारी चुनार विधायक अनुराग सिंह द्वारा दी गयी है, उन्होंने बताया कि जल्दी पक्का पुल पर जाली लगाने कार्य शुरू हो जाएगा, जाली लगाने की लागत 126.97 रूपए है, कार्य की मंजूरी मिल गई है, जिससे आए दिन पक्का पुल से गंगा नदी में कूद कर आत्महत्या होती रहती थी. जिससे निजात मिल जाएगा, इसकी जानकरी मिलने पर चुनार विधानसभा क्षेत्र की जनता ने विधायक जी के प्रति आभार व्यक्त किया ,
Mirzapur News Bulletin Advertisement
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel