
बहराइच के कैसरगंज तहसील के थाना फखरपुर क्षेत्र के गोलछहन पूरवा गांव में आज सुबह 05 बजे घर मे माँ की बगल में सो रही डेढ़ साल की मासूम बच्ची को भेड़िया घर से उठा ले गया था, वन विभाग की टीम आदमखोर भेड़िया का लगातार तलाश कर रहे थे, आखिर कर वन विभाग की टीम के शूटरो ने 11 घंटे में ही आदमखोर मादा भेड़िये का इनकाउंटर कर दिया, मृत्यक भेड़िये को देख ग्रामीणों में राहत की सांस की, वन विभाग की टीम के शूटर लगातार ड्रोन कैमरे से आस पास के क्षेत्रों में निगरानी कर रहे थे, तभी गन्ने के खेत में छिपे मादा भेड़िए को देखते ही वन विभाग के शूटरों में निशाना लगाकर भेड़िये को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई ,


