प्रयागराज पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट अभिषेक भारती ने वकील से अभद्र व्यवहार करने वाले चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया, चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह अधिवक्ताओं से विवाद कर उलझ गए थे, कमिश्नर ने आदेश में लिखा- हिन्दू हास्टल चौराहे पर वीवीआईपी फ्लीट निकलने के दौरान दरोगा अतुल कुमार ने वकील से अभद्र व्यवहार किया, जिस कारण चौराहे पर जाम की स्थिति हो गई, चौकी प्रभारी के कार्य से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है, अतुल कुमार सिंह निलम्बन की अवधि में पुलिस लाइन्स में सम्बद्ध रहेंगे, मेरी आदेश के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे, कमिश्नर ने चौकी प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं ,