वाराणसी रिंग रोड पर पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ गोलियों की तड़तड़ाहट में दो बदमाश ढेर
वाराणसी के रिंग रोड पर आज भोर में पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ में दोनो तरफ से ताबड़तोड़ गोलिया की तड़तड़ाहट हुई , जिसमे दो बदमाशो को गोली लगने से पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गए , जब कि इनका एक साथी पुलिस घेरा बंदी होने के बावजूद भागने में सफल रहा , दोनो तरफ से हुई गोलीबारी में एक पुलिस कर्मी भी घायल हुए है , जानकारी के अनुसार ये बदमाश विगत दिनों रोहनियाँ के जगतपुर में दरोगा अजय यादव को गोली मार उनके पिस्टल को छीनकर फरार हो गए थे , जिसकी तलाश पुलिस और सर्विलांस टीम द्वारा लगातार इनके लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा था , साथ ही मुखबिरों का लम्बा चौड़ा जाल पुलिस द्वारा फैलाया गया था , आज भोर में बदमाशो की सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने घेरा बंदी किया तो बदमाशो द्वारा पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया , जवाबी कार्यवाही में पुलिस की ओर से भी गोलिया चलाई गई , जिसमे दो बदमाश घायल हो गए जब कि इनका एक साथी भागने में कामयाब रहा , बदमाशो द्वारा चलाई गई गोली से एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया , घायल दोनो बदमाशो को इलाज के लिए ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने दोनो बदमाशो को मृत घोषित कर दिया , बदमाशो के पास से एक 9 mm Browning पिस्टल और एक 32 बार का पिस्टल बरामद हुआ , साथ ही एक काले रंग की बाइक , मोबाइल फोन और कुछ कागजात भी बरामद हुए , बरामद 9 mm Browning पिस्टल संभावना जताई जा रही है कि दरोगा अजय यादव से छीनी हुई हो सकती है , जिसको जांच के लिए हेड आर्मोरर को भेजा गया ,