मिर्ज़ापुर ड्रमंडगंज क्षेत्र में गाड़ी का पीछा का रहे मध्य प्रदेश पुलिस की बोलेरो सामने से आ रहे ट्रक से टकराई चालक की मौत
मिर्ज़ापुर थाना ड्रमंडगंज क्षेत्र के घाटी के ऊपर बरम बाबा मंदिर के पास मध्य प्रदेश पुलिस के जवानो से भरी बोलेरो गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गयी, दुर्घटना में चालक की मौत हो गयी, घटना बीती देर रात्रि की है, मिर्ज़ापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग थाना ड्रमंडगंज क्षेत्र के घाटी के ऊपर बरम बाबा मंदिर के पास की है, बताया गया कि मध्य प्रदेश पुलिस के जवान एक कार का बोलेरो गाड़ी से पीछा कर रहे थे, तेज रफ्तार कार तो बचकर निकल गयी, लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस के जवानो की गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गईं, जिसमे बोलेरो चालक बुरी तरह से घायल हो गया था, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए लालगंज सीएचसी भेजा, हालत गम्भीर होने पर उसे मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहाँ पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया ,