वाराणसी मेंआसमान से सैलानी उठा रहे हॉट बैलून फेस्टिवल में काशी का भव्य नजारा
वाराणसी में इन दिनों सैलानी आसमान से पूरे काशी के नजारे का लुफ्त हॉट बैलून में बैठकर उठा रहे है , बीते दिनों विश्व की सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी काशी में पर्यटकों को रोमांचित करने के लिए हॉट बैलून फेस्टिवल शुरू किया गया , चार दिनों तक चलने वाले इस हॉट बैलून फेस्टिवल में कुल 10 बैलून शहर के अलग-अलग हिस्सों से उड़ाने शुरू किये गए है , तो वही हॉट बैलून उड़ाने के लिए 10 विदेशी पायलटों के समूह द्वारा उड़ान भरी जा रही है , लोग आसमान से काशी के रोमांचकारी दृश्य को अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए , प्राचीन नगरी काशी मे प्रतिनिधियों और पर्यटकों को आधुनिक रोमांच का मजा दिलाने के लिए इंग्लैंड , यूएस , कनाडा , जापान , स्पेन और भारत के पायलट शामिल थे ,