वाराणसी बाबा काशी विश्वनाथ का धाम 80 लाख के देशी विदेशी फूलों की खुशबू से इस बार गमकेगा
वाराणसी देव दीपावली के दिन बाबा काशी विश्वनाथ का धाम का पूरा परिसर 80 लाख के देशी विदेशी फूलों की खुशबू से गमकेगा , काशी की देव दीपावली तो वैसे भी पूरी दुनिया मे अपना एक अलग पहचान बना चुकी है , यही वजह है कि इस बार काशी के गंगा घाटों के दोनों ओर करीब 10 लाख दीये जलाए जायेगे , वही वाराणसी के चेत सिंह घाट पर लेजर की देव दीपावली की छटा को चार चांद लगाने के लिए बेताब है , लेकिन इस सब के बीच सबसे महत्वपूर्ण यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह सपना जो अब दुनिया मे अपनी अलग पहचान बना चुका है वह लोकार्पण के बाद पहली बार देव दीपावली पर सजाया जा रहा है , श्री काशी विश्वनाथ धाम को देव दीपावली के लिए दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है , आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम के रहने वाला बाबा विश्वनाथ के भक्त के बाबूराव ने अपने खर्च पर बाबा की भक्ति में लीन होते हुए देशी और विदेशी फूलों से बाबा के पूरे धाम को सजावा रहे है , यह काम बीते 4 दिनों से रात दिन एक करके किया जा रहा है , जिसमे करीब 200 मजदूर धाम को सजाने में लगे हुए है , बाबा विश्वनाथ धाम के सजावट करने में करीब 80 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे ,