वाराणसी बड़ागांव क्षेत्र में पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए दोनो बदमाश सगे भाई
वाराणसी थाना बड़ागांव क्षेत्र में आज भोर में पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए दोनो बदमाशो की शिनाख्त सगे भाई के रूप में हुई , पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए दोनो बदमाशो की शिनाख्त के लिए इनके फ़ोटो आस पास के जिलों और बिहार भी भेजे गये थे , बिहार पुलिस के सूचना अनुसार मारे गए दोनो बदमाशों की शिनाख्त किया गया ,1 - रजनीश उर्फ बऊआ सिंह पिता शिव शंकर निवासी
गोलवा थाना मोहद्दीनगर जिला समस्तीपुर , 2 - मनीष पुत्र उपरोक्त दोनो सगे भाई हैं , पुलिस के अनुसार फरार तीसरा आरोपी भी इनका सगा भाई लल्लन है , जिसकी पुलिस तलाश कर रही है , बताया गया कि यह तीनों अत्यंत शातिर हत्यारे एवं लुटेरे हैं , इनका डिटेल्ड क्रिमिनल हिस्ट्री वाराणसी पुलिस ने बिहार पुलिस से मांगी गई , पुलिस जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तीनों हाल ही में पटना जेल से भागे हैं , बिहार पुलिस भी इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी ,