लखनऊ मुख्यमंत्री ने ट्रांसफर पॉलिसी को किया समाप्त अब योगी जी के आदेश पर ही होंगे तबादले
लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक निर्माण विभाग , चिकित्सा विभाग और शिक्षा विभाग में हुए तबादलों के बाद हुए सरकार की किरकिरी को देखते हुए , वर्तमान ट्रांसफर पॉलिसी को समाप्त कर दिया है , अब प्रदेश में सिर्फ योगी जी के आदेश पर ही विभागों में तबादले किये जायेंगे , मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक नई ट्रांसफर पॉलिसी 15 जून 2022 से खत्म कर दिया गया है , अब जो भी ट्रांसफर किए जाएंगे वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुमोदन से ही किए जाएंगे , दरअसल बीते दिनों यूपी के स्वास्थ्य विभाग में अचानक कई ट्रांसफर किए गए थे , जिसे लेकर खुद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सवाल उठाए थे और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्र लिखकर जवाब तलब किया था , इसके बाद पीडब्लूडी और शिक्षा विभाग में भी बड़े पैमाने पर तबादलों को लेकर सवाल उठे थे , मुख्यमंत्री योगी जी ने खुद मामले का संज्ञान लेते हुए जांच बैठाया था , कई अफसरों पर गाज भी गिरी और कई अन्य अफसर सरकार के राडार पर चल रहे हैं , गड़बड़ झाले को देखते हुए मुख्यमंत्री ने वर्तमान ट्रांसफर पॉलिसी को समाप्त कर दिया है , अब प्रदेश में सिर्फ योगी जी के आदेश पर ही विभागों में तबादले किये जायेंगे ,