मिर्ज़ापुर निवर्तमान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन का कलेक्ट्रेट में किया गया भव्य विदाई
मिर्ज़ापुर निवर्तमान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन का स्थानांतरण जनपद गोण्डा के जिलाधिकारी के पद पर होने के पश्चात आज मिर्ज़ापुर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भव्य विदाई समारोह आयोजित कर उनके अनुभवो व कार्यो को साझा करते हुए सराहना की गई, इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, भू0/रा0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, नमामि गंगे विजेता, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, चुनार राजेश वर्मा, उप जिलाधिकारी मड़िहान, उप जिलाधिकारी लालगंज ने जिलाधिकारी के साथ किए गए कार्यो के अनुभवो को अपने वक्तव्यों में साझा किया, निवर्तमान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद मिर्ज़ापुर में अपने कार्यकाल के दौरान सभी का भरपूर सहयोग व स्नेह मिला जिसके कारण जनपद के चतुर्मुखी विकास में गति प्रदान करने में सहयोग मिला, उन्होंने कहा कि यहां का अनुभव उनके जीवन की अमूल्य पूंजी होगी,