मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त ने समीक्षा बैठक में कई अधिकारियों को धीमी कार्य प्रगति पर दी चेतावनी
मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज आयुक्त कार्यालय सभागार में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की गई, मण्डलायुक्त ने सभी मण्डलीय अधिकारी व सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि कराए जा रहे कार्यो की अगली बैठक से फोटोग्राफ के साथ बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी संस्था यह सुनिश्चित करे कि शासन द्वारा समय निर्धारित समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराना सुनिश्चित करें, बैठक में पेयजल योजना में कार्य प्रगति धीमी होने पर अधिशासी अभियंता जल ग्रामीण सोनभद्र व अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सोनभद्र को चेतावनी जारी दिया, उन्होंने अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सोनभद्र को निर्देशित किया कि परियोजना का निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, धीमी कार्य प्रगति पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि अगले बैठक से पूर्व प्रगति लाए अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी ,